लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार पिछले एक सप्ताह पूरे प्रदेश मे ओवरलोड माल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा की इस कार्रवाई में पूरे प्रदेश में कुल 1712 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया एवं 783 वाहनों को बंद कर प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 341.6 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया।यह जानकारी परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में ओवरलोड वाहनो की शिकायतें मिल रही रही थी। जिसको मंत्री ने संज्ञान लेते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने बताया कि आगरा सम्भाग में 169 वाहनों का चालान हुआ एवं 36 वाहन बन्द किये गये।
इसी प्रकार अलीगढ़ सम्भाग में 29 वाहनों का चालान एवं 14 वाहन बन्द, अयोघ्या सम्भाग में 113 वाहनों का चालान एवं 69 वाहन बन्द, आजामगढ़ सम्भाग में 44 वाहनों का चालान एवं 13 वाहन बन्द, बॉदा सम्भाग में 95 वाहनों का चालान एवं 46 वाहन बन्द, बरेली सम्भाग में 92 वाहनों का चालान एवं 39 वाहन बन्द, बस्ती सम्भाग में 8 वाहनों का चालान एवं 4 बन्द, गाजियाबाद सम्भाग में 89 वाहनों का चालान एवं 67 वाहन बन्द, गोण्डा सम्भाग में 69 वाहनों का चालान एवं 40 वाहन बन्द, गोरखपुर सम्भाग में 90 वाहनों का चालान एवं 33 वाहन बन्द, झासी सम्भाग में 69 वाहनों का चालान एवं 37 वाहन बन्द, कानपुर नगर सम्भाग में 119 वाहनों का चालान एवं 68 वाहन बन्द, लखनऊ सम्भाग में 120 वाहनों का चालान एवं 72 वाहन बन्द, मेरठ सम्भाग में 47 वाहनों का चालान एवं 11 वाहन बन्द, मिर्जापुर सम्भाग में 58 वाहनों का चालान एवं 26 वाहन बन्द, मुरादाबाद सम्भाग में 107 वाहनों का चालान एवं 65 वाहन बन्द, प्रयागराज सम्भाग में 71 वाहनों का चालान एवं 66 वाहन बन्द, सहारनपुर सम्भाग में 101 वाहनों का चालान एवं 60 वाहन बन्द, एवं वाराणासाी सम्भाग में 222 वाहनों का चालान एवं 17 वाहन बन्द किये गये।
Comments are closed.