मैनपुरी: बुधवार की दोपहर 15 महीने की बच्ची पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गई।जब तक परिजन उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोग परेशान परिजन के ढांढस बंधाते रहे।घटना कोतवाली क्षेत्र के नगरिया चौराहा के पास की है। यहां रहने वाले अंकुल की 15 माह की पुत्री सोना बुधवार की दोपहर घर के बरामदे में खेल रही थी।
बच्ची को खेलता हुआ छोड़ मां कमरे में खाना खाने चली गई। इस दौरान बच्ची खेलते खेलते बरामदे में पानी से भरी रखी बाल्टी में सिर के बल गिर गई। आसपास किसी के न होने की वजह से बच्ची ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। मां जब कमरे से बाहर आई तो बच्ची को सिर के बल बाल्टी में पड़ा देख उसकी चीख निकल गई। उसने भागकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
Comments are closed.