सर्वाइकल कैंसर पर विधिक जागरूकता शिविर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव: उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जिला जज/अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 15.06.2023 को सर्वाइकल कैंसर विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर परगना परियर तहसील सदर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के मनीष निगम द्वारा किया गया |उक्त शिविर में सचिव महोदय द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक आम बीमारी के रूप में फैल रही है।

सर्वाइकल कैंसर की बीमारी सामान्यत् यह बीमारी 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में होती है। परन्तु यह देखा गया है कि 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का जोखिम रहता है। इस बीमारी की यदि प्रारम्भ में जानकारी हो जाती है तो 90 प्रतिशत तक मामलों में मरीज को बचाया जा सकता है। अतः इस बीमारी में जागरूकता ही बचाव है। इसके अतिरिक्त उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डालते हुये बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये।

सचिव महोदय ने ई-लोक अदालत दिनांक-26.06.2023 एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत- 09.09.2023 के विषय में जानकारी प्रदान की एवं जनमानस से अधिक से अधिक अपने वाद निस्तारण की अपील की|उक्त कार्यक्रम में डॉ अंकिता सिंह ने बताया की सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी हेतु सुरक्षा एवं जागरूकता अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है जिससे बचाव हो सके। देश में कैंसर के मामले में सर्वाइकल कैंसर का चौथा स्थान है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में मौत का एक आम कारण है।

सर्वाइकल कैंसर कोई संकेत या लक्षण उत्पन्न नहीं कर सकता है, ज्यादातर इसकी प्रारंभिक अवस्था में लक्षण तब विकसित हो सकते हैं जब कैंसर कोशिकाएं आसपास के ऊतकों पर हमला करना शुरू कर दें। सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह या भाग का कैंसर हैं |महिलाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अनुशासित जीवन शैली अपनाएं और खान-पान पर ध्यान दें तो सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकेगा।

शिविरों के माध्यम से महिलाओं का पैप स्मीयर परीक्षण कर सकते हैं साथ ही कोलपोस्कोपी परीक्षण से इसका निदान आसान होता है|नायब तहसीलदार तनवीर हसन ने शासन द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया|उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जयदीप सिंह, चन्दन रोजगार सेवक, राम एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहें| कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More