वाराणसी:प्राइवेट हॉस्पिटल की नौकरी से निकाले जाने से नाराज युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मैनेजर के सिर पर चाकू से वार कर दिया। स्वरूप पांडेय की जिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसके मुताबिक वह भिखारीपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मैनेजर है। हॉस्पिटल में कार्यरत पवन कुमार यादव को उसकी लापरवाही के कारण प्रबंधन ने नौकरी से हटा दिया था।
बीते 10 जून की रात पवन उसे हॉस्पिटल के गेट पर मिला और चितईपुर चौराहा स्थित शराब के ठेके तक छोड़ने को कहा। उसे बाइक पर बैठाकर ले गया।शराब के ठेके के समीप पहुंचते ही पवन ने अपने दो साथियों को आवाज दी और उसे पकड़ लिया। इसी दौरान पवन ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया। शोर मचाने पर तीनों आरोपी मौके से भाग निकले। इस सिलसिले में चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.