मध्यप्रदेश: नीमच जिले के कैंट थाने के सामने का एक वीडियो गुरुवार देर रात से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरसअल, उक्त वीडियो गुरुवार रात नीमच के कैंट थाने के सामने का है। जंहा शांति देवी नाम की एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी अपने हाथ से 500-500 रुपये के नोट हवा में उड़ाती हुई नजर आ रही है। महिला के अनुसार, उसका बेटा उसके साथ मारपीट करता है। उसने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई।
लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है और वह कार्रवाई की मांग करती है तो पुलिस पैसा मांगती है। इसलिए वह 500-500 की गड्डी साथ लेकर आई और उसने थाने के सामने नोट हवा में बिखेर दिए। बताया जा रहा है कि महिला ने लगभग 25 हजार रुपये के नोट सड़क पर बिखेर दिए थे।वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि यह महिला आए दिन किसी न किसी विभाग में जाकर अपनी समस्याएं बताती है।
वहां के कर्मचारियों से वाद-विवाद करती है। कुछ समय पहले उक्त महिला ने न्यायालय में एक पुलिसकर्मी को चांटा भी मार दिया था।उक्त मामले में थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने छह महीने पहले ही अपने बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था, जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। महिला आए दिन इस प्रकार का ड्रामा शासकीय दफ्तरों में जाकर करती है।
Comments are closed.