शाहजहांपुर: जलालाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर दोपहर करीब 0330 पर एक बोलेरो और दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार एक पुरुष, एक महिला और एक करीब तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।
मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं बोलेरो गाड़ी में बैठे सात लोग घायल हुए हैं। दूसरी बाइक पर सवार युवक को भी चोट आई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।
Comments are closed.