आगरा में 18 से दिखेगा बिपरजॉय का असर 20 को बारिश के आसार

Effect of Biparjoy will be seen in Agra from 18th, chances of rain on 20th

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान का असर आगरा में भी दिखाई देगा। 18 जून को इसका असर दिखाई देगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक रविवार तक बादल छाएंगे, बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे। हालांकि तूफान अभी दूर है, लेकिन शुक्रवार से मौसम में बदलाव दिखाई दिया। 20 जून से भारी बारिश होने की संभावना है।

जून के पहले सप्ताह से ही दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। अगले दो दिन लू के आसार थे, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते शुक्रवार से मौसम में बदलाव दिखा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक बादल छाएंगे, बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे, जबकि सोमवार को भारी बारिश का आसार है।

आपको बता दें चक्रवाती तूफान से गुजरात में एक हजार से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। करीब चार हजार गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अभी भी हजार से ज्यादा गांव अंधेरे में डूबे हैं। 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। जबकि इतने ही पशुओं की मौत की सूचना मिली है। राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि तूफान की गति 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे थी। फिलहाल बिपरजॉय गुजरात की सीमा से निकलकर पाकिस्तान पार कर चुका है। इसकी गति अब 50 से 60 किमी प्रति घंटा है। राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More