भाकियू अराजनैतिक का एलान, 19 जून को होगी महापंचायत

Announcement of Bhakiyu apolitical, Mahapanchayat will be held on June 19

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों का तहसील बाह में अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने पर तहसील बाह अध्यक्ष विनोद परिहार के नेतृत्व में धरना 6 जून से नरहौली आगरा बाह मुख्य मार्ग पर चल रहा है। आरोप है कि शासन-प्रशासन ने कोई सुध बुध नहीं ली। 12 जून को उपजिलाधिकारी बाह कृष्णनंद तिवारी धरना स्थल नरहोली गांव पहुंचे। उन्होंने किसानों की सभी समस्याओं को सुना। एक दो समस्या का निस्तारण किए जाने की बात हुई। मौजूद किसानो ने सभी समस्याओं का निस्तारण हेतु और ठिया बंदी के नाम पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने घरों के भराव के लिए अपने ही खेतों से मिट्टी लाने पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। तहसील बाह के किसानों के खेतों पर आने जाने वाले चक मार्ग रास्ता तत्काल खुलवाएं जाएं। ग्राम पंचायत नरहोली के नलकूपों की जर्जर पड़ी नाली तत्काल बनवाई जाए। 

जिला अध्यक्ष दीपक तोमर एवं जिले के सभी पदाधिकारीगण व तहसील अध्यक्ष विनोद परिहार एवं तहसील के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक हुई।

बैठक के दौरान सर्व समाज की महापंचायत होना तय हुआ। दिनांक 19 जून दिन सोमवार को महापंचायत होगी। बाह तहसील अध्यक्ष विनोद परिहार ने बताया कि शासन-प्रशासन किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर नहीं सुनते तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा। आंदोलन के दौरान किसी भी किसान भाई को हानि होती हैं तो जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष विनोद परिहार, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, पोखीराम, गरीबदास, रामसनेही, रामसेवक, आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More