लखनऊ: इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर चेकिंग के नाम पर लोगों का चल रहा है जबरदस्त उत्पीड़न, दिनांक 13/6/2023 को विजिलेंस द्वारा महिला जमीला खान के भवन पर चेकिंग की गई जिसका केबल बाहर से कटा हुआ था उपकेंद्र कर्मचारियों ने फोटोग्राफी करके महिला को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसका जुर्माना 56 हजार 700 रुपए लगाया महिला काफी गरीब परिवार की है जो इतनी बड़ी रकम नहीं अदा कर सकती महिला ने कई बार अधिकारियों से निवेदन किया कि मैं अपने भवन पर बिजली चोरी नहीं कर रही थी मुझको जबरन फंसाया गया है
आज दिनांक 16/6/2023 को पीड़ित महिला जिनका नाम जमीला खान उम्र 55 साल बच्चों को पढ़ा कर अपना परिवार चला रही थी शाम 4:00 बजे इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ अजीत कुमार के पास पहुंची और संबंध शुल्क में माफी के लिए कई विनती है करी कुछ पैसा जमा करने के लिए पहुंची थी लेकिन एसडीओ ने उसकी एक ना सुनी रोती महिला के सीने पर अचानक दर्द उठा और एसडीओ के कमरे में गिर गई, एसडीओ ने बिना परिवार को सूचना दिए महिला को लारी अस्पताल भिजवाया जहां महिला की मृत्यु हो गई।
Comments are closed.