कंचौसी औरैया:असेनी पावर हाउस से संबद्ध बिहारीपुर उपकेन्द्र से जुड़े घसापुरवा, ढिकियापुर, कंचौसी, सुखमपुर की सप्लाई शुक्रवार को रात्रि 10 बजे आई तेज आधी के कारण ठप्प हो गई। जोकि शनिवार सुबह 10 बजे के बाद बहाल हो सकी।फाल्ट होने से चार गांवों की सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगो को रातभर जागकर काटना पड़ा।
बीती रात्रि आई तेज आधी से पेड़ की डाली टूटकर सुखमपुर और घसापुरवा के बीच निकले तारो के ऊपर गिर गई जिससे चार गावों की बिजली आपूर्ति 12 घण्टे तक बाधित रही, बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगो को रातभर परेशान होना पड़ा, सुबह मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने डाल को काटकर को फाल्ट को दुरस्त किया इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
वही असेनी पॉवर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की बिजली आपूर्ति पॉवर हाउस के पास फाल्ट होने से बीती रात्रि 3 के बाद बाधित हो गई सुबह 11 बजे फाल्ट दुरस्त होने के बाद बहाल हो सकी लोगो को पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान होना पड़ा। इस सम्बंध में एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया तेज आधी में आए फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही थी फाल्ट को दुरस्त कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।
Comments are closed.