प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेबल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2022-23 से आॅनलाइन कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण नियमावली-2007, ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (प्रथम संशोधन) नियमावली-2016 एवं ‘ओ’ लेवल तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना द्वितीय संशोधन नियमावली-2017 के द्वारा ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में संशोधन कर पात्रता की आवश्यक शर्तें निर्धारित की गयी हैं।

इस योजना के अन्तर्गत रू0 1,00,000/- (रू0 एक लाख मात्र) वार्षिक (ग्रामीण तथा शहरी) क्षेत्र दोनों में सामान रूप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमित सोनकर ने बताया कि ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे, निजी इण्टरनेट से निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखनऊ द्वारा नीलिट से मान्यता प्राप्त चयनित संस्थाओं में दिनांक 16 जून से 30 जून 2023 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं,

अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन के दो प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति व अन्य शैक्षिक) को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकाॅपी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उन्नाव मोती नगर, उन्नाव में दिनांक 30 जून, 2023 को सायं 05ः00 बजे तक सुनिश्चित करें। इस योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाईट पर प्रदर्शित है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More