स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सामान्य की सुनीं गयीं समस्याएं

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव: जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील पुरवा में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुरवा में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 110, पुलिस विभाग की 14, विकास विभाग की 08 सहित अन्य विभागों की 12 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

डीएम द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि फारियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण संतुष्टिपरक कराया जाए। शिकायतों का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से बात कर ली जाए। अधिकारी गण शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तसील परिसर में जन सामान्य व किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण, निःशुल्क विधिक साक्षरता, उर्वरक बिक्री हेतु पाॅस मशीन वितरण आदि शिविर/कैम्प लगाए गए। इस मौके पर डीएम द्वारा वृक्षारोपण हेतु किसान बंधुओं को फलदार पौधे तथा उर्वरक बिक्री हेतु बिक्रेताओं को पाॅस मशीनों का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, एसडीएम पुरवा अतुल कुमार, सीओ पुरवा संतोष कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू, एलडीएम सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More