प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के  102 वें एपिसोड को माध्यम से मनरेगा मजदूरों ने सुना 

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 102वें एपिसोड को रेडियो के माध्यम से आज जखनियां मण्डल प्रथम के बूथ संख्या 205 पर  महादेवा प्रांगण में मनरेगा मजदूरों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा “प्रधानमंत्री के  मन की बात जन जन की बात हो गयी है।”मन की बात का आज का कार्यक्रम समय से पहले हो रहा है, यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सब जानते ही हैं, अगले हफ्ते मैं अमेरिका में रहूंगा और वहां बहुत सारी भाग-दौड़ भी रहेगी और इसलिए मैंने सोचा, वहां जाने से पहले आपसे बात कर लूं, और इससे बढ़िया क्या होगा? जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, आपकी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा भी बढ़ती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं, जब भारत के सामान्य मानवी के प्रयास, उनकी मेहनत, उनकी इच्छाशक्ति को देखता हूं, तो खुद अपने आप, अभिभूत हो जाता हूं, बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है. साइक्लोन बिपरजाय ने कच्छ में कितना कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन, कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इतने खतरनाक साइक्लोन का मुक़ाबला किया, वो भी उतना ही अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं होता, लेकिन बीते वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है,

वो आज एक उदाहरण बन रही है. प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है- प्रकृति का संरक्षण। आजकल, मॉनसून के समय में तो इस दिशा में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. इसीलिए ही आज देश ‘कैच द रेन’ जैसे अभियानों के जरिए सामूहिक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में ही छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हुए हैं, इस अवसर को एक बड़े पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में इससे जुड़े भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह हम सबका कर्तव्य है कि इस अवसर पर हम छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रबंध कौशल को जानें, उनसे सीखें। इससे हमारे भीतर, हमारी विरासत पर गर्व का बोध भी जगेगा, और भविष्य के लिए कर्तव्यों की प्रेरणा भी मिलेगी।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, पीयूष सिंह, धर्मवीर राजभर, प्रवेश राम, पवन राम, दीपक कुमार, पवन कुमार, इनरदेव, सूर्यनाथ भारती, चंद्रभान राजभर, सरोज देवी, पूनम राम, कुमारी देवी, रीता देवी, सुभावती देवी, डिंपल राम, मीना देवी हीरा मास्टर, अनिल मौर्य, विधि कुमार सहित प्रमुख लोग मौजूद रहें।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More