बिहार: पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र में डाकबंगला के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक बोलेरो में साइड से टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक पर सवार तीन भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान शालू खातून की मौत हो गई। तीन भाई बहनों में सुहाना की हालत भी काफी नाजुक। दो भाई-बहनों का पूर्णिया जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकल पर पीछे बैठी लड़की एक्सीडेंट के बाद बोलेरो के नीचे घुस गई। वहां मौजूद लोगों ने वाहन के नीचे से बाहर निकाला।
वहीं सड़क हादसे में जख्मी तीनों बहन की पहचान मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र से सिपाही टोला निवासी मोहम्मद फारुख की पुत्री सुहाना खातून, शालू खातून और पुत्र मो. निशु के रूप में हुई है।घटना के बारे में घायल निशु ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बरसोनी स्थित ननिहाल गए हुए थे। रविवार की देर रात पार्टी खत्म होने के बाद पूर्णिया स्थित घर लौटते वक्त हादसा हुआ।इधर, हादसे के बाद केहाट थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया और थाने ले आई।
Comments are closed.