बिहार:औरंगाबाद में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने की वजह से तीन मासूम की मौत हो गई है। घटना जम्होर थाना मुख्यालय गांव की है। मरने वाले में दो सगे भाई शामिल हैं। मृतकों की पहचान गोपाल यादव के बेटे आयुष कुमार(6) और पियूष कुमार(4) और गोविन्द यादव के बेटे तेजस्वी यादव (5) के रूप में हुई है।घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकालकर आनन-फानन में जम्होर सरकारी अस्पताल ले गए।
यहां से सभी को रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन तीनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।खबर के मुताबिक तीनों बच्चे घर से खेलने निकले थे। लेकिन वो तालाब के पास पहुंचे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने तालाब में बच्चों को डूबता देखा। इसके बाद उन्हें निकाला गया।
Comments are closed.