पीलीभीत: बीसलपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।दरअसल बरेली के थाना भुता क्षेत्र के ग्राम अनोनिया निवासी अमन पुत्र बबलू उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक से अपनी बहनों सृष्टि पुत्री राजेश व प्रांजलि सिंह पुत्री अवधेश को बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर से सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में होकर अपने गांव वापस जा रहा था। वह जैसे ही ग्राम जसौली दिवाली के पास पहुंचा वैसे ही तेज रफ्तार डंपर चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अमन की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसकी दोनों बहने सृष्टि व प्रांजली गंभीर रूप से घायल हो गई।सड़क हादसे के बाद घटनास्थल से गुजर रहे बीसलपुर एसडीएम संदीप यादव ने अपनी सरकारी गाड़ी से घायलों को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मामले पर जानकारी देते हुए बीसलपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया है कि सड़क हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Comments are closed.