मुरैना: जिले में पिछले तीन दिनों से भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं। रविवार रात 10:30 बजे एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार यात्री बस ग्वालियर से चलकर सबलगढ़ जा रही थी। जब बस सिकरौदा पुल के पास पहुंची तो पुल पार करते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
इस घटना में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला और उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद तुरंत जोरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
बस रोजाना दतिया से सबलगढ़ तक जाती है। बस की स्थिति काफी खराब है,लेकिन इसके बावजूद चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था। स्थानीय विधायक सूबेदार सिंह भी घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे और सभी घायलों के उपचार अस्पताल भिजवाया।घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
Comments are closed.