मैनपुरी बेवर:ऋषभ उर्फ गुलशन दीक्षित की रिपोर्ट -रविवार शाम कस्वा बेवर के नेहरू हॉल में चल रहे नेहरू हॉल प्रीमियम लीग के समापन समारोह में रजत सिंह (अरम सराय) की टीम ने कुल 70 रन बनाए वही दूसरी पारी छोटू (बाजपुर) की टीम ने कुल 60 रन बनाए।जिसमें 10 रनों की भड़त से रजत टीम ने फाइनल मुकाबला को जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की।समारोह के आयोजक नितिन त्रिपाठी उज्ज्वल गुप्ता,उमंग गुप्ता, शिवा गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी।
वहीं कार्यक्रम का समापन अरुणेश यादव व आशीष मिश्रा (भोले) ने किया जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वर्गीय विनय मिश्रा की स्मृति में मैडल और पुरस्कार वितरण किए गए और कहा कि अगर इस तरह के आयोजन होंगे तो उनकी तरफ से सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।वहीं नितिन त्रिपाठी ने कहा नगर में इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव होता है।कमेटी के लोग आयुष यादव, उमंग गुप्ता आदि सैकड़ों दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।
Comments are closed.