उन्नाव: आज सफीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम टिकाना ब्लॉक फतेहपुर 84 तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव के निवासी अब्दुल हाफीज ने अपने सगे साले असलम व उसके पुत्र सैफ़ निवासी ग्राम पीखी को काफी मिन्नतें करने पर कुछ साल पहले आर्टिकल सीमेंट का कारखाना को लेकर अब्दुल हफीज ने उनको गूगल आईडी द्वारा धीरे-धीरे कई किस्तों में लगभग चार लाख वचांस हज़ार रुपए धंधा करने के लिए उधार के तौर पर दिया था
जिसको काफी दिनों से अब्दुल हफीज अपने साले असलम से कई बार रुपए मांगे जिस पर उनके साले असलम व पुत्र ने धमकाया कि अगर दोबारा पैसा मांगोगे तो जान से मार देंगे वरना तुमको किसी झूठे मुकदमे में फंसा देंगे क्योंकि मेरी पहचान काफी ऊपर तक है अचानक एक दिन असलम व उसके पुत्र ने अपने बहनोई अब्दुल हाफीज के घर पर पहुंचकर समझौते की बात को लेकर कार में बिठाया कुछ दूर चलने के बाद वही कार से उतारकर लात घुसों से मारा जिसकी शिकायत प्रार्थी एसपी उन्नाव के पास पहुंचा जहां से उसको आश्वासन दिया गया कि तुम्हारे साथ न्याय होगा।
Comments are closed.