22 जून को भाकियू अराजनैतिक करेगी आगरा की चारों सीमाओं को जाम: राजकुमार तोमर

On June 22, Bhakiyu apolitical will jam all the four borders of Agra: Rajkumar Tomar

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

भाकियू अराजनैतिक का तहसील बाह के नरहौली में पिछले 14 दिन से धरना चल रहा है। जिसमे अभी तक समस्याओं का समाधान न होने पर सोमवार को किसानों ने महापंचायत की। किसानों की संख्या बढ़ती हुई देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में एसडीएम कृष्णानन्द तिवारी, पिनाहट एसीपी अमरदीप और बाह एसीपी रविन्द्र सिंह और बाह थाने के पुलिस फोर्स के साथ किसानों के बीच मे बैठकर किसानों को समझाने का प्रयास किया परन्तु वार्ता विफल रही। किसानों ने एसडीएम कृष्णानन्द तिवारी को धरना न खत्म करते हुए समस्याओं को लिखित रूप में ज्ञापन के माध्यम से दिया। 21 तारीख तक समस्याओं का समाधान न होने पर आगरा की चारों सीमाओं को बन्द करने का एलान मण्डल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने किया।

खंदौली टोल यमुना एक्सप्रेस वे जिलाध्यक्ष मथुरा के नेतृत्व में, लखनऊ एक्सप्रेस नसीरपुर शिकोहाबाद कट पर जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद के नेतृत्व में, तहसील सदर इनर रिंग रोड रमाडा पर जिलाध्यक्ष आगरा के नेतृत्व में, फतेहपुर सीकरी रोड किरावली महुवर टोल पर जिलाध्यक्ष युवा व जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सीमा बंद करने की चेतावनी दी।

महापंचायत में पुष्पेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक तोमर जिलाध्यक्ष, मोहित यादव, विष्णु कटारा, के एस राणा, अभय यादव, आकाश, राजेन्द्र सिंह, सत्यवान तोमर, भूरी सिंह, सतेंद्र भदौरिया, विनोद परिहार, भूपेंद्र चौहान, कुंवरपाल सिंह, धन सिंह, रामवकील, रामकेश, देवेंद्र सिंह, उदय सिंह, दीपचंद तिवारी आदि सैकड़ो के संख्या में किसान उपस्तिथ रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More