राजस्थान भरतपुर:बर्खास्त ASI वर्दी पहनकर ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था। थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि बर्खास्त ASI दौजीराम मीणा वर्दी पहनकर सोमवार शाम को नगर के पास स्थित उर्जा मंदिर के पास ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी खेतों की तरफ भाग गया। इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद बर्खास्त ASI पुलिकर्मियों के पैरों में गिर गया और माफी मांगने लगा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।हेड कॉन्स्टेबल बलजीत सिंह ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 5.30 बजे नगर कस्बे की डीग चुंगी के पास गश्त पर थे तो उनको बुर्जा हनुमानजी का मंदिर के पास एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में नजर आया, जो ट्रैक्टरों और ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी बर्खास्त ASI दौजीराम मीणा अवैध वसूली करता मिला।
पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गया और खेतों की तरफ भाग गया। इस पर पीछा कर उसको पकड़ लिया। थाने ले जाते समय आरोपी पैरों में गिर गया और माफी मांगने लगा कि मुझे माफ कर कर दो अब गलती नहीं होगी।उन्होंने बताया कि आरोपी दौजीराम मीणा कुम्हेर थाना क्षेत्र के पिचूमर का रहने वाला है। डेढ़ साल पहले भरतपुर पुलिस लाइन में ASI पद रहते हुए बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.