मुरैना:तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई। बीती रात यह हादसा नेशनल हाईवे 44 पर गंगापुर मंदिर के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 44 पर गंगापुर हनुमान मंदिर के पास रात में हो रही बारिश के बीच 2 कार में पीछे से आए किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि वृक्षों की कार हाईवे की एक साइड से डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी साइड में गिरी और पलट गई।
कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, डॉक्टर ने बौद्घ भिक्षु थेरो शारिपुत्त निवासी बुद्ध विहार और भदन्त शददातिसम थेरो निवासी ग्वालियर की मौत हो गई। एक अन्य बौद्ध भिक्षु सुबद्ध घायल हो गए है। टक्कर मारने वाला वाहन घटना के बाद भाग निकला। सिविल लाइन थाना पुलिस उक्त वाहन ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Comments are closed.