छत्तीसगढ़: कांकेर और केशकाल बॉर्डर पर सोमवार देर रात करीब ढाई बजे 3 वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई।जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर की ओर से लौह अयस्क लेकर रायपुर की ओर एक ट्रक आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक कांकेर से जगदलपुर की तरफ जा रहा था, तभी एक पिकअप वाहन जो कांकेर से जगदलपुर जा रहा था, उसने अपने सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रहे खाली ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर के कारण ट्रक का डीजल टैंक फट गया। इससे ट्रक में आग लग गई। इधर ड्राइवर वाहन पर भी नियंत्रण नहीं रख सका और पिकअप और लौह अयस्क से भरे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। दूसरे ट्रक में लौह अयस्क भरा होने के कारण तेजी से आग फैली। हादसे में दोनों ट्रक और पिकअप समेत तीनों गाड़ियां धू-धूकर जल उठीं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
इधर रास्ते में दूसरे वाहनों के ड्राइवर तेजी से नीचे उतरे और बड़ी ही मुश्किल से तीनों गाड़ियों के ड्राइवर को बाहर निकाला। इनमें से लौह अयस्क से भरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया है, वहीं पिकअप और खाली ट्रक के ड्राइवर मामूली रूप से घायल हैं।आग बुझने के बाद तीनों गाड़ियों को सड़क किनारे लगाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से शुरू हो सका। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.