आगरा:पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है।मामला डौकी थाना क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ गांव का है। गांव निवासी सुग्रीव ने बताया कि बीती 12 जून को उनकी बेटी कंचन (पांच वर्ष) और प्रेमचंद्ररीक की बेटी रश्मि घर के पीछे खेल रही थी। इसी समय कुत्तों ने बच्चियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान हिंसक कुत्ते ने कंचन को खेत की तरप खींचते हुए ले गया। कुत्तों ने बच्ची की गर्दन और सिर में काटा।
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि, रश्मि बुरी तरह घायल हो गई। उसका फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। एसीपी सौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के पानी में डूबने से मौत दिखाई गई है। घटना की सूचना पर मैंने मौके पर जाकर देखा था तो कुत्ते के काटने से मौत हुई थी। परिजन की ओर से शिकायत की गई है। उन्होंने सीएमओ से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.