गाजियाबाद: अकबरपुर बहरामपुर निवासी ओमकार के बेटे की कार सवारों ने कार धुलवाने के बाद रुपये मांगने पर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे नाले में भी फेंकने का प्रयास किया। इससे उसके आंख पर गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने मौके पर तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ओमकार का कहना है कि उनके बेटे नितिन की क्राॅसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में कार धुलाई का सर्विस सेंटर है। सेंटर पर कार सवार सात युवक आए और कार की साफ-सफाई कराई।
काम होने के बाद उनके बेटे ने रुपये मांगे तो युवक झगड़ा करने लगे और गाली-गलौज कर पीटने लगे। इसी बीच वे उनके बेटे को नाले में फेंकने की कोशिश करने लगे। किसी तरह नितिन ने अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और मौके पर तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में उन्होंने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया है। एसीपी वेव सिटी का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.