अलीगढ़: मंगलवार देर रात एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। बीच-बचाव करने आई दुल्हन को लोगों ने पीट दिया।लोधा के गांव जगतपुर में मंगलवार रात को चंदन सिंह की बेटी प्रीति की शादी थी। उनके अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव कटहरा आलमपुर निवासी जगबीर बारात लेकर आए थे। बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर जयमाला की तैयारी चल रही थी। इस दौरान घराती और बाराती सभी लोग डीजे पर डांस कर रहे थे।
आरोप है कि इसी दौरान चंदन सिंह के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर वहां आ गए। वह लोग डीजे पर डांस करने लगे। जब परिवार के लोगों ने उन्हें शराब के नशे में देखा तो इसका विरोध किया। जिसके बाद पड़ोसियों ने हंगामा कर घराती और बरातियों को पीटने लगे। उसी दौरान बीच-बचाव करने आई दुल्हन प्रीति को भी लोगों ने पीट दिया।मारपीट में दुल्हन समेत 6 लोग घायल हुए है। 5 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुल्हन के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
Comments are closed.