बिहार:गया के जीटी रोड स्थित डोभी थाना क्षेत्र के जोलह बिगहा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार की देर शाम जब गांव के रामजी यादव का ट्रैक्टर गांव में किसी शख्स के यहां बालू गिराकर तेजी से वापस आ रहा था। इस दौरान गांव के ही टुनटुन यादव के बच्चा प्रीतम कुमार(डेढ़ साल) अपने घर के दरवाजे के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान ही बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित ग्रामीणों का सामना करना पड़ा। किसी तरह से पुलिस देर रात शव को कब्जे में लेने में सफल हुई। गौरतलब है कि डोभी प्रखंड क्षेत्र में बालू का उठाव फिलहाल प्रतिबंधित है। इसके बावजूद शाम ढलते ही बालू माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर उसे ठिकाने लगाते हैं। प्रशासन से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक तेजी से वाहन चलाते हैं।
Comments are closed.