मैनपुरी बेवर: ऋषभ उर्फ गुलशन दीक्षित की रिपोर्ट -बुधवार की भोर में नहर शाखा बेवर की बझेरा- मझोला के बीच में नहर पटरी बरसाती पानी के दबाव को नहीं झेल पाई और के नाल विभाग की भाषा में 90 वें कि.मी. के पास दाहिनी ओर कट गयी। सुवह लोगों का ध्यान बड़े क्षेत्र में झील का आकार ले चुके जलभराव की ओर गया, तो पता चला कि नहर की पटरी कट गई है। प्रभावित किसानों ने केनाल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना दी।
सहायक अभियंता हाकिम सिंह और अवर अभियंता अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की टीम खंदी बांधने में जुट गई।आधा दर्जन से अधिक गांवों के 500 किसानों के खेतों में जल भराव ने झील का रुप ले लिया है। जल प्लावित जमीन का 90 प्रतिशत हिस्सा धान की खेती के लिए जाना जाता है। असिस्टेंट इंजीनियर हाकिम सिंह का कहना है कि जब तक खंदी को बांध कर पटरी ठीक नहीं करदी जाती है तब तक मरम्मत कार्य बंद नहीं किया जाएगा।
Comments are closed.