आगरा:थाना शमसाबाद क्षेत्र के आगरा मार्ग स्थित गढ़ी जहान मोड़ पर एक अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। दो सगे भाई देव, विकल पुत्र अमरीश दुबे निवासी इरादत नगर रोड शमसाबाद आगरा से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान गढ़ी जहान सिंह मोड़ के पास अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। देव (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने अनिल शर्मा ने बताया कि कैंटर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। वहीं, आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.