अलीगढ: बन्नादेवी क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में घर के बाहर खेल रहे पांच वर्ष के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।सराय रहमान निवासी इमरान इलाके में ही बाइक मैकेनिक का काम करते हैं। शाम के समय दो बेटों में बड़ा पांच वर्षीय उजैद घर के बाहर खेल रहा था। उसकी मां नगमा मोहल्ले में दुकान पर सामान लेने गई थी, जब वह लौटी तो उजैद गायब मिला।
आसपास खोजने व अन्य बच्चों से पूछने पर पता नहीं चला। इसके बाद खुले नाले पर ध्यान गया।नाले में डंडा डालकर बच्चे की तलाश शुरू हुई, तभी उसका सिर दिखाई दिया। इस पर वहां भीड़ एकत्रित हो गई। खबर पर पुलिस व नगर निगम की टीम आ गई। किसी तरह प्रयास कर बच्चे को निकाला गया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस पर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। शव भी वहीं पर रख लिया।
जानकारी पर बसपा नेता सलमान शाहिद आदि पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि यह पहली बार नहीं हुआ। इस इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। मगर न तो सही तरीके से नाले की सफाई होती और न ही नाला ढकवाया जाता।सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी का कहना है कि बच्चे की मौत हुई है। लोगों को समझाकर शांत किया गया है। बाकी नगर निगम स्तर से मामले में प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Comments are closed.