बीसलपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शारीरिक व योग शिक्षक रमेश पाल सिंह ने सभी छात्रों को ताड़ासन,भुजंगासन,नौकासन,बृक्षासन आदि आसन कराए।उनसे होने वाले लाभ व इनको करने में क्या क्या सावधानियां अपेक्षित हैं इसके विषय में विस्तार से बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यों ने परसिया, गोवल,चौसरा, सुखटिया,मझिगवां,मंडरा सुमन, अमरा,कासिमपुर, जसोली, बन्नाही, अमृता उल्लिका,उगनपुर,बरसिया,अहिरपुरा,परानपुर सहित 51 ग्रामों में योग के कार्यक्रम कराए।जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने सहभाग किया।
जिसमें जनार्दन मिश्रा,भगत सिंह, काशीनाथ,अशोक पाण्डेय,सुशील,संजीव कुमार,जैतराम, बुद्धसेन, अभिषेक यादव, विक्रम, आलोक, मेवाराम,अतुल शर्मा एवं मोहित रस्तोगी का विशेष सहयो रहा डिग्री कॉलेज में योग शिक्षक विचित्र सिंह ने बच्चों को योगाभ्यास कराया इस मौके पर उन्होंने कहा हर व्यक्ति को योगा करना चाहिए क्योंकि बिना योगासनों के जीवन नहीं कर सकता मनुष्य के शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो गई है बीमारियों से निरोग रहने के लिए योगा करना जरूरी है इस मौके पर डॉ महेंद्र पाल डॉक्टर विकास प्रधान डॉक्टर पवन त्रिवेदी डॉक्टर रजत गंगवार सहित सभी शिक्षक मौजूद है।
Comments are closed.