बांदा: स्थानीय हार्पर क्लब, बाँदा में डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टनएसोसिएशन, बाँदा एवं बचपन प्ले स्कूल, बाँदा के सौजन्य से ग्रीष्मकालीन अवकाश पर बच्चों का समर कैम्प का शुभारम्भ दिनांक 06 जून 2023 से किया गया था, इस समर कैम्प में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। समर कैम्प में बैडमिन्टन एसोसिएशन, बाँदा एवं बचपन प्ले स्कूल की टीम ने इस पन्द्रह दिवसीय समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न खेलों एवं इवेन्ट्स के माध्यम से उनके अन्दर टीम भावना, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट, कम्युनिकेशन स्किल, नेतृत्व क्षमता, सोशल आर्डर जैसे विभिन्न आयामों पर काम करके उनके सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभा विकास का सफल प्रयास किया। बच्चों की कैम्प मेंतन्मयता एवं विकास को देखकर अभिभावकों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समर कैम्प के भव्य समापन अवसर पर श्री जगतसाई आई. ए. एस. एस. डी. एम. सदर बाँदा, श्री रजत वर्मा एस.डी. एम. बाँदा, श्रीसीरजध्वज सिंह सचिव हार्पर क्लब बाँदा, श्री काजी जमीर सचिव बैडमिन्टन एसोसिएशन बाँदा, श्री रामेन्द्र शर्मा पूर्व सचिव हार्पर क्लब बाँदा, श्री रजोल मिश्रा पूर्व सचिव हार्पर क्लब बाँदा, श्री राकेश सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश दुबे अध्यक्ष बार एसोसिएशन बाँदा, श्री मनोज जैन वरिष्ठ समाजसेवी, श्री अरूण अवस्थी, श्री राजन पुरवार, श्री शशि रूपौलिहा, श्री अशफाक अहमद, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री विक्रम सिंह आदि ने उपस्थित रहकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। समर कैम्प आयोजन के कर्ताधर्ता श्री अनवर अली, संयुक्त सचिव बैडमिन्टन एसोसिएशन बाँदा व बैडमिन्टन कोच हार्पर क्लब बाँदा तथा बचपन प्ले स्कूल केनिदेशक श्री विप्रांश यादव एवं प्रवि यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.