उन्नाव: जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए बीघापुर तहसील के अटवट गांव में बड़ा हादसा हो गया।अटवट गांव निवासी रामू का बेटा शिवम (7) और इंदल का बेटा मयंक (9) गांव के बच्चों के साथ गुरुवार शाम करीब पांच बजे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर खेल रहे थे। इस दौरान दोनों एक्सप्रेसवे के लिए बनाए जा रहे तालाब और नाले को जोड़ने वाले अंडरपास के पास खेलने लगे।नाले की दीवारें और उन पर स्लैब का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण एजेंसी ने यहां मिट्टी का भरान नहीं किया है।
बुधवार रात और गुरुवार दिन में हुई बारिश से नाले में पानी भर गया है। खेलने के दौरान शिवम और मयंक का पैर फिसला और वह दोनों पानी में गिर गए।घटना के बाद मौजूद रहे अन्य बच्चे भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। परिजन जब तक पहुंचते, दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी। एसडीएम रनवीर सिंह, सीओ विजय आनंद, कोतवाल बृजेश कुमार शुक्ला पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।एसडीएम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। सीओ विजय आनंद ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.