उज्जैन: गुरुवार रात कालियादेह गांव में कुछ ग्रामीण दो बच्चों को तलाश रहे थे। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि मृतक विनीत पिता जितेंद्र विश्वकर्मा (16) और गोपाल उर्फ राघव पिता मनोहर चौधरी (15) हैं। दोनों ही कालियादेह गांव के रहने वाले हैं। गांव के पास में उज्जैन- गरोठ मार्ग का निर्माण चल रहा है। मार्ग में मिट्टी की जरूरत के लिए पंचक्रोशी मार्ग पर एक तालाब की खुदाई की गई। जिसमें पानी भर जाने से इसमें नहाने के लिए विनीत और गोपाल शाम को घर से निकले थे। जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।
तालाब के किनारे मोबाइल और चप्पल रखी हुई थी। इससे आशंका हुई थी कि दोनों हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले व अस्पताल भिजवाए। सरपंच आजाद पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत ने खुदाई के लिए एनओसी नहीं दी थी और न ही अनुमति जारी की थी, बावजूद करीब 40 फीट गहराई तक खुदाई कर दी गई। पंचायत की तरफ से तहसीलदार को लिखित में भी शिकायत की गई थी, कि जिम्मेदार तय से अधिक गहराई तक खुदाई कर रहे हैं। हादसे की आशंका है। बावजूद कोई रोक- टोक नहीं हुई और अंततः हादसा हो ही गया।
Comments are closed.