आयुक्त आर.पी. सिंह व एम.एल.सी. जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

rashtriya judgement news

बांदा/लेवेरेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बाँदा द्वारा E10 -25 औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ बाँदा में बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रथम ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन गैस उत्पादन के प्लांट की स्थापना उपरांत कम्पनी के संरक्षक मनोज जैन एवं निदेशक  रोहित जैन सहित समस्त जैन परिवार ने वैदिक रीति से स्थापित संयंत्र की पूजा अर्चना किया गया l
तत्पश्चात  आर.पी.सिंह जी मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाँदा एवं  जीतेन्द्र सिंह सेंगर एम.एल.सी के द्वारा संयुक्त रूप से नव स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया l यह संयंत्र उत्तर प्रदेश सरकार के द्वरा किये गए इन्वेस्टमेंट समिट का परिणाम है l

कंपनी के निदेशक ने अवगत कराया कि, यह उनके द्वारा बुंदेलखंड का प्रथम स्वचालित मेडिकल एवं इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन गैस को उत्पादन करने वाला संयंत्र है, इसके पहले जनपद बाँदा को कानपुर में निर्भर रहना पड़ता था, जिससे ट्रांसपोर्टेशन खर्चा अधिक आने के कारण गैस सिलिंडर का मूल्य अधिक हो जाता था l अब स्थानीय स्तर में संयंत्र स्थापित हो जाने के कारण वही गैस सिलिंडर जनता, अस्पताल एवं इंडस्ट्रीज को कम दाम पर उपलब्ध हो सकेगा जीतेन्द्र सिंह सेंगर एम.एल.सी. द्वारा लेवेरेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बाँदा को ऑक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना हेतु बधाई देते हुए

बताया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए इंडस्ट्रीज की स्थापना आवश्यक होती है l  योगी जी की प्रदेश सरकार द्वारा इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से यही प्रयास किया जा रहा है कि, हर जनपद में अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज को स्थापित किया जाये l इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इंडस्ट्रीज स्थापना हेतु बहुत तरह की योजनाओ के माध्यम से अनुदान भी दिए जा रहे है l

 राजकुमार राज पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद बांदा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापर मंडल ने जैन परिवार को नव स्थापित संयंत्र की स्थापना हेतु बधाई दी और कहा कि, इस संयंत्र के लग जाने के बाद कभी भी मेडिकल इमरजेंसी में किसी को भी मेडिकल ऑक्सीजन गैस की किल्लत नहीं होगी साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमी एवं व्यापारियों से ऐसे उद्योग स्थापित करने का अह्वाहन किया कि जो समाज व लोगो के लिए लाभप्रद हो l

डॉ मनोज कुमार शिवहरे अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एसोसिएशन बांदा ने बताया कि भूरागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया कुछ मूलभूत समस्याओ जैसे बिजली और पानी से गुजर रहा है जिसके कारण बाँदा में इंडस्ट्रियल विकास नहीं हो पा रहा है, फिर भी लेवेरेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बाँदा ने मेहनत और प्रयास करके संयंत्र स्थापित किया

इसके लिए वह बहुत बहुत बधाई के पात्र है बाँदा में इंडस्ट्रियल विकास से बाँदा के स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे बाँदा के व्यवसाय व उन्नति में बढोतरी होगी l

रजत सेठ जी ने इस शुभ उपलक्ष्य की जैन परिवार को बधाई देते हुए कहा कि व्यवसाय तो सभी करते है किन्तु जैन परिवार द्वारा ऐसा व्यवसाय बाँदा में स्थापित किया गया है जिसकी बाँदा में बहुत कमी थी और जनता के हित से जुडा हुआ है l

आर.पी.सिंह  मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाँदा ने सर्वप्रथम लेवेरेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बाँदा द्वारा बाँदा में बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रथम ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन गैस प्लांट की स्थापना की तारीफ करते हुए बधाई दिया l

साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित सभी को बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित करने हेतु निर्देश दिए गए है एवं आश्वाशन दिया कि कुछ समय में यहाँ की समस्त मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा l इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर की समस्त रोड़ो का निर्माण हो चुका है, नालियों का निर्माण चल रहा है, इसके बाद बहुत शीघ्र हाई मास्क लाइट लगाई जाएँगी और इंडस्ट्रीज को लगातार विद्युत की उपलब्धता रहे इसके लिए आधिशासी अभियंता को निर्देशित किया जा चूका है कि एक नई विद्युत लाइन बिछाने के लिए कार्यवाही किया जाय l अंत में लेवेरेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बाँदा के संरक्षक श्री मनोज जैन ने वहां पर उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार अभिवादन किया l

इस मौके में श्रीमती मालती वासु अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बांदा वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी महोदय बांदा राजेश वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट बांदा,  अमित सेठ भोलू,वंदना गुप्ता अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा बांदा,  सीरज सिंह, रामेन्द्र शर्मा, शकील अली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाँदा नंदकिशोर शिवहरे ब्यूरो चीफ  रामेश्वर सिंह  सी.पी.तिवारी जर्नालिस्ट  सुनील तिवारी ब्यूरो चीफ  संतोष गुप्ता,सहित सैकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More