इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा दी है। खासतौर पर महाराष्ट्र स्थित शिरड़ी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के लिए ही आईआरसीटीसी से राहत भरी खबर आई है। इसके तहत अब आईआरसीटीसी साईं बाबा के दर्शन भी कराएगा। इसके जरिए शिरडी जाने वाले श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट तो बुक ही कर सकते हैं, साथ ही साईं बाबा के दर्शन का टिकट भी बुक कर पाएंगे। यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है कि, ‘शिर्डी साई बाबा के दर्शन करने वालों को रेलवे का उपहार, शिर्डी जाने वाले श्रद्धालु आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेल टिकट के साथ साथ साईबाबा के ‘दर्शन टिकट’ भी बुक कर सकेंगे’।
हालांकि, साईं बाबा के दर्शन के लिए आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए। इसके साथ ही इस सुविधा का लाभ शिरडी साईं नगर, कोपर गांव, मनमाड़, नासिक और नगरसोल जाने वाले यात्री ही उठा पाएंगे। आप बुकिंग कन्फर्मेशन पेज और बुक्ड टिकट हिस्ट्री से ‘दर्शन टिकट’ बुक करा सकेंगे।
शिर्डी साई बाबा के दर्शन करने वालों को रेलवे का उपहारः शिर्डी जाने वाले श्रद्धालु IRCTC की वेबसाइट से रेल टिकट के साथ साथ साईबाबा के 'दर्शन टिकट' भी बुक कर सकेंगे pic.twitter.com/FRYKjGu5km
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 21, 2019