RJ NEWS
राँची।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर साइबर अपराधियों ने एक 57 साल के व्यक्ति को ब्लैकमेल कर साढ़े बावन हजार रुपए ठग लिए। इस संबंध में शारदा बाबू स्ट्रीट कॉमर्स हाउस के पास रहने वाले अनिल कुमार केजरीवाल ने कोतवाली थाना में ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 16 जुलाई को दिन के दो बजे एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे दो मिनट तक उनसे बात की। अनजान नंबर होने की वजह से अनिल केजरीवाल ने फोन काट दिया। फिर 17 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका तीन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है। अगर आप उसे डिलीट कराना चाहते है तो इसके लिए 52 हजार 500 रुपए लगेंगे।अनिल कुमार केजरीवाल ने डर से फोन करने वाले वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में दो बार में 52 हजार 500 रुपए 17 जुलाई को जमा करा दिए। जिस खाते में पैसा जमा कराया वह केनरा बैंक राँची शाखा में मेजर सिंह के नाम से है। इसके बाद 11 बजे उन्हें फिर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का आईपी एड्रेस उपलब्ध कराए। जब केजरीवाल ने देने से मना किया तो फोन करने वाले ने फिर धमकाया कि 98 हजार रुपए जमा करो, नहीं तो वीडियो वायरल करेंगे। इसके बाद केजरीवाल ने उसे कहा कि अब वे पैसे नहीं दे सकते हैं। कॉल करने वाले ने कई बार फोन किया, लेकिन केजरीवाल ने फोन नहीं उठाया।इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की। जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर कोतवाली थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed.