सहारनपुर: जनपद में थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दुकान खाली कराने गए दरोगा ने एक बुजुर्ग से मारपीट कर दी। अंबाला रोड निवासी बुजुर्ग शमशाद अली ने एसएसपी और मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की है। शमशाद (75) ने बताया कि कि अंबाला रोड पर उनकी दुकान 50 वर्ष पुरानी है और तभी से उसके पास किराए पर है। मामला कोर्ट में चल रहा है। पहले दुकान का किराया नगर निगम को देते थे। वर्तमान में एक महिला दुकान का किराया ले रही है, जो खुद को दुकान का मालिक बताती है।
आरोप है कि 15 जुलाई को थाना कुतुबशेर के उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा तीन सिपाहियों के साथ उसकी दुकान पर आए। उस समय वह घर गए थे। उन्हें फोन करके बुलाया गया और दुकान का ताला खुलवाया। आरोप है कि महिला के कहने पर पुलिस दुकान पर उसका ताला लगाने लगी, जिसका उन्होंने विरोध किया। क्योंकि, मामला अदालत में विचाराधीन है।आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ मारपीट की और थप्पड़ भी मार दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Comments are closed.