बांदा:खेत में बकरी घुस जाने के विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक किसान की लाठियां से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। परिजनों ने इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड गांव की है। इसी गांव का निवासी बृजमोहन (38) बुधवार को सवेरे अपने धान के बेड़ की रखवाली करने गया था। तभी इसी गांव का निवासी गुड्डू खान का भतीजा सनी खान ने अपनी बकरियों को बृजमोहन के खेत में छोड़ दी।
इस बात से नाराज होकर बृजमोहन ने सनी को डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी बाद विवाद हुआ था। उसी दिन रात को बृजमोहन खेत पर रखवाली के लिए गया था। रात को लगभग 11 बजे गुड्डू खान अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक बृजमोहन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बृजमोहन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया कि मृतक के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं।
बड़ा भाई राम मोहन 20 साल पहले काम की तलाश में गुजरात में गया था। तब से उसका कहीं पता नहीं है।घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि खेत में बकरी घुस जाने के विवाद में चार-पांच लोगों ने मिलकर बृजमोहन की हत्या कर दी है। हमलावरों के हमले से मृतक हाथ-पैर में फैक्चर पाए गए। इससे पता चलता है कि हमलावरों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
Comments are closed.