वाराणसी: गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। घाट डूबने लगे हैं। वहीं घाटों किनारे स्थित कई मंदिर पानी में समा चुके हैं। यदि इसी तरह से पानी बढ़ता रहा तो नौका संचालन भी एक-दो दिनों में बंद करना पड़ सकता है। इससे काशी भ्रमण के लिए आए सैलानियों को मायूसी हो सकती है।पर्वतीय इलाकों में बारिश व बाढ़ के चलते वाराणसी में गंगा में पानी बढ़ रहा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। घाटों पर सतर्कता बरती जा रही है।
लोगों ने घाटों से सामान समेटना शुरू कर दिया है, क्योंकि अगले एक-दो दिनों में घाटों के डूबने की आशंका है। ऐसे में घाटों किनारे रहने वाले सतर्क हो गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से गंगा में नौका संचालन भी बंद हो सकता है।नाविक शंभू निषाद ने बताया कि गंगा मैया तेजी से बढ़ रही हैं। हवा के चलते लहरें भी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। यदि यही स्थिति रही तो एक-दो दिनों में गंगा में नावों का संचालन बंद हो सकता है।
Comments are closed.