हरदोई: जनपद के भरखनी ब्लाक के बाबरपुर गॉव से 29 जुलाई दिन शनिवार को 14वीं विशाल पैदल काँवर यात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य विशाल काँवर यात्रा में भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकियों का अद्भुत प्रदर्शन होगा।शिव शक्ति काँवरिया दल के द्वारा 29 जुलाई दिन शनिवार को बाबरपुर से पांचाल घाट फर्रूखाबाद के लिए निकलेगी उसके बाद पांचालघाट फर्रुखाबाद से जल भरकर लखीमपुर स्थित छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्ण नाथ को जल अर्पण किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए शिव शक्ति काँवरिया दल के संचालक गोविन्द मिश्रा ने बताया 14वीं काँवर यात्रा की तैयारी शिवशक्ति काँवरिया परिवार द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया की 29 जुलाई की साम सभी काँवरिया बंधु पांचाल घाट फर्रुखाबाद बाद के लिए रवाना होंगे जहा से माँ गंगा का जल लेकर रविवार सुबह 8 बजे पाली पहुंचेंगे उसके बाद सोमवार को गोला गोकर्ण नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। संचालक जी ने बताया कि इस बार की काँवर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमारी टीम प्रयासरत है इस बार की काँवर यात्रा में विशेष प्रकार की झांकियो की व्यवस्था की गई है और काँवर यात्रा को सुगम बनाने के लिए शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
Comments are closed.