कानपुर: वन महोत्सव-2023 अभियान का शुभारंभ शनिवार को औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सीएसजेएमयू के परिसर में हरिशंकर पौधा लगाकर किया। इस दौरान विधायक नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय ने पंचवटी, जिलापंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने अशोक का पौधा लगाया।मंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे लिए आवश्यक है, कोशिश करें कि जो भी पौधे लगाएं वे जीवित रह सकें। जगह ऐसी चुनें, जहां पेड़ विकसित हो सकें। पति-पत्नी के नाम और पत्नी-पति के नाम पौधा लगाए, जिससे पौधे से भावना जुड़ी रहेगी।
उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्रों में पौधे लगाएं।युवा समाज को जोड़ें ओर उनके नाम पर पेड़ लगाएं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुरानी सरकारें अपने फायदे का काम करतीं थी, लेकिन भाजपा सरकार जनहित को फायदा पहुचाने वाले कार्य कर रही हैं। ये अभियान लोगों को स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करेगा।इनकी सुरक्षा के लिए विभाग खुद जिम्मेदार होंगे। कार्यक्रम के अंत मे प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुरसराय के बच्चों को पौधे वितरित किए।
बता दें कि जिले में 22 विभागों की ओर से 26 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस बार करीब 31 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। शनिवार को 26 लाख और 15 अगस्त को पांच लाख पौधे लगेंगे।पीआईए के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज बंका ने इंडस्ट्रियल हैरिटेज पार्क बनाने की मांग की। प्रमुख सचिव ने उद्यमियों से सुझाव मांगे। इस दौरान नगर अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, डीएफओ दिव्या, सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप, उद्यमी मिकी मनचंदा आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.