अलीगढ़: टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर जहानगढ़ के बीच ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा है।बच्चू शर्मा (53) पुत्र लोकमन निवासी गांव उटवारा थाना टप्पल बृहस्पतिवार रात 10 बजे बाइक से अपने गांव जा रहा था।
गांव उदयपुर जहानगढ़ के बीच सामने से आ रहा ईंटो से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबने से बाइक सवार बच्चू की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.