मध्यप्रदेश:सतना में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि गुरुवार को ग्राम वसुधा में विकास बागरी के भतीजे के जन्मदिन की पार्टी थी। तीनों उसमें शामिल हुए थे। रात में वे वसुधा से बाइक पर सवार होकर सतना के लिए निकल पड़े। रात लगभग 2 बजे जैसे ही वे सितपुरा के पास पहुंचे उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर मृत पड़ी गाय से टकरा कर बेकाबू हो गई।
तीनों हवा में उछलकर बिजली के खंभे और इमली के पेड़ से जा टकराए।कुछ ही मिनट के अंदर उनके पीछे-पीछे दूसरी बाइक में आ रहे उनके दोस्त वीरू की नजर सड़क पर पड़े अपने तीनों दोस्तों पर पड़ी तो उसने वहां रुक कर एम्बुलेंस को कॉल किया। लगभग डेढ़ घंटे तक तीनों सड़क पर पड़े रहे और वीरू मदद मांगता रहा।
लगभग 4 बजे उधर से गुजरी एक प्राइवेट एम्बुलेंस को रोक कर वह उन्हें सतना जिला अस्पताल ले आया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त राज पिता उमाकांत बागरी (21) निवासी खैरा थाना नागौद, गोलू पिता नरेंद्र बागरी (23) वसुधा थाना नागौद एवं विकास उर्फ शिब्बू पिता राजू बागरी (22) निवासी वसुधा थाना नागौद के रूप में हुई है। तीनों आपस में रिश्तेदार थे और एक साथ ही सागर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे।
Comments are closed.