शिवहर: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए शिवहर के पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा ने जिले के हालिया हालात पर सरकार से आग्रह किया है कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित करें और किसानों को उचित मुआवजा दे।पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि जिले में वर्षा के अभाव में धान की फसल खराब हो रही है। इसलिए राज्य सरकार शिवहर जिले को सूखा और अकाल ग्रस्त घोषित करें ।साथ ही किसानों को उचित मुआवजा दे।उन्होंने कहा है कि बारिश के अभाव में जनमानस को पानी पीने के लिए भी जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इस विषय पर गंभीर चिंता करने की आवश्यकता है।
सरकार को उचित रास्ता निकालना चाहिए। क्योंकि जिले के कई गांव में पेयजल पर भारी संकट छाया हुआ है।पूर्व विधायक व भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा है कि बिहार सरकार के नल जल योजना फेल होने के कारण आज आम जनमानस में पेयजल के संकट के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।अधिकतर जगहों पर पानी की टंकी शोभा बढ़ा रही है, लेकिन पानी आपूर्ति बंद है। सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को नल जल योजना के बहाने नष्ट कर दिया।जिला को अकाल ग्रस्त व सूखाग्रस्त घोषित करने एवम किसानों को अग्रिम मुआवजा देने की मांग करते हुए पेयजल संकट से उबारने के लिए अनुरोध किया है।
Comments are closed.