चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा-प्रीत(सूरत) ऑल इंडिया टॉपर, अभिषेक (बेंगलुरू) दूसरे नंबर पर

0
कानपुर: चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में सूरत के प्रीत प्रतेश शाह ने 800 में से 542 अंक लेकर ऑल इंडिया टॉप किया है। जबकि बेंगलुरु के अभिषेक नागराज दूसरे और उल्लास नगर की समीक्षा सुभाष अग्र्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं।
बुधवार को सीए परीक्षा के फाइनल और इंट्रेंस के परिणाम घोषित हुए। फाइनल में टॉपर रहे प्रीत प्रतेश को कुल 67.75 अंक मिले। अभिषेक नागराज को 800 में से 539 यानी 67.38 फीसद अंक और समीक्षा को 800 में से 524 अंक मिले। इस वर्ष ओल्ड फाइनल के ग्र्रुप एक में 33,633 में से 9,934 तो ग्र्रुप दो में 35,655 में से 8,348 परीक्षार्थी सफल हुए। इसके दोनों ग्र्रुप में देश में २२,५१४ छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इसमें ग्र्रुप एक में 5,428 व ग्र्रुप दो में 655 छात्र-छात्राएं पास हुईं। 3,383 छात्र-छात्राओं ने दोनों ग्र्रुप में सफलता हासिल की।
फाइनल न्यू के ग्र्रुप एक में 6,181 में से 884 पास हुए। इसके ग्र्रुप दो में 3,307 में से 894 सफल रहे। फाइनल न्यू के दोनों ग्रुप में 4,075 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें से 542 ग्र्रुप एक, 293 ग्र्रुप दो और दोनों ग्र्रुप में 670 पास हुए। इंट्रेंस की सीपीटी परीक्षा में 25,037 में से 9,038 सफल हुए। इसकी फाउंडेशन परीक्षा में 48,702 में से 21,488 छात्र-छात्राएं पास हुए।
यह भी पढ़े :रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख की अपील-सभी प्राथमिक मदरसे बंद करने चाहिए
कानपुर में 18 हुए पास 
कानपुर में फाइनल परीक्षा में 97 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें 18 पास हुए। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के मुताबिक 18 छात्र-छात्राओं ने दोनों ग्र्रुप की परीक्षा में भाग लिया था। इसमें एक छात्र पास हुआ। ग्र्रुप एक में छह उत्तीर्ण हुए जबकि ग्र्रुप दो में कोई उत्तीर्ण नहीं हुआ। 57 छात्र-छात्राओं ने केवल ग्र्रुप एक की परीक्षा दी। इसमें से मात्र सात पास हुए। ग्र्रुप दो में 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इसमें चार पास हुए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More