दिल्ली:हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रोहिणी के सेक्टर आठ इलाके में स्थित घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर गैंग ने पूरा घर खंगाल लिया, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस गैंग वहां 500 रुपये का नोट रखकर चले गए। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को नार्थ रोहिणी थाना में सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर आठ स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ गुरुग्राम में रह रहे अपने बेटे के पास गए थे।
शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गई है।जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। हालांकि चोर अंदर से कोई सामान चोरी करके नहीं ले गए थे। लेकिन दरवाजे के पास उन्हें 500 का नोट मिला था। अब पुलिस मानकर चल रही है कि यह नोट चोरी करने आए लोग छोड़ गए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी है।
Comments are closed.