कानपुर नगर: आपको बता दें कानपुर नगर के सचेंडी थाना व पनकी आरपीएफ थाना क्षेत्र के भौती खेड़ा क्रासिंग के पास बने भारत पैट्रोलियम तेल डिपो में आने वाली डीजल पेट्रोल वैगन गाड़ियों में पेट्रोल डीजल को क्षेत्रीय चोरों द्वारा खाली गाड़ी और भरी गाड़ी में से तेल निकालने का कार्य धड़ल्ले से हो रहा है तेल चोर बरसात का फायदा उठाकर दिन रात में डिपो में गाड़ी ( ट्रेन ) आने पर तेल चोरों को बाल्टी और पिपिया में पेट्रोल डीजल रेलगाड़ी की बोगी से चोरी से तेल निकालते ज्यादा तर कभी भी देखा जा सकता है ।
लेकिन वही रात में आने वाली पेट्रोल डीजल की बैगन की भरी गाड़ियों में तेल चोरों द्वारा वैगन में पाइप डालकर भारी संख्या में पिपिया में तेल निकालने का कार्य क्षेत्रीय तेल चोरों के साथ बाहरी तेल चोर द्वारा मिलकर बड़ी मात्रा में तेल चोरी का कार्य कर रहे है सचेंडी पुलिस व पनकी आरपीएफ शायद जानकारी के बाद भी तेल चोरों का संज्ञान नहीं ले रही है उसी का फायदा तेल चोर उठाकर रेलवे की वैगन गाड़ी से तेल चोरी कर रहे हैं। वही पहले भी खड़ी ट्रेन की बोगियों से भारी मात्रा में तेल चोरी के मामले उजागर हुए साथ ही पनकी आरपीएफ क्षेत्र के लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से गल्ला, सीमेंट, खाद की बोरी आदि वस्तु की भी चोरी के मामले प्रकाश में आए मगर आज तक आरपीएफ पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सरकार को करोड़ों की चपत लगाने वाले इन चोरों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई।
Comments are closed.