गाजीपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजीपुर को सौंपा गया पत्रक, जिलाधिकारी महोदय पत्रक लेते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हरधना लालपुर हरी, मदारपुर की सड़क पर पानी बह रहा है उसे बंद करने का आदेश खंड विकास अधिकारी मनिहारी को दिया,और साथ साथ यह भी कहीं की प्रधान द्वारा पक्की नाली में मिट्टी से पाटा गया है उसे खोदवा कर नाली की सफाई करते हुए नाली को आगे तक बढ़ाने का काम किया जाएं,जब पत्रकारों ने जिलाधिकारी से निवेदन के साथ कहा कि गांव में बहुत बड़ी-बड़ी समस्यायों का जाल है
आप कब गांव सभा में चौपाल लगा कर गरीबों की समस्यायों और पानी निकासी, सड़क जैसी समस्या का समाधान आप द्वारा कब किया जाएगा तो जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह मनिहारी व्लाक के गांव हरधना लालपुर हरी में चौपाल लगाएंगे उसी दौरान समस्या का समाधान होंगा तब तक के लिए सड़क सफ़ाई और नाली में पटी मिट्टी को हटा कर आगे के तरफ पानी निकासी करने का आदेश बीडीओ मनिहारी को दिया है।महा ग्रापए टीम में सामिल होने वाले पत्रकार महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम,महा ग्रापए प्रदेश संगठन मंत्री उग्रशेन सिंह, रामअवध राजभर, हसन, शिवलोचन, आनंद प्रजापति,अजित मोदनवाल, शिवप्रकाश पांडे, गुड्डू सिंह,टीका,बीएन तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Comments are closed.