बदायूं: जिले के एक परिवार में कुछ दिन पहले जुड़वां बच्चों के पैदा होने की खुशी को एक जंगली बिल्ली ने मातम में बदल दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदायूं के ग्राम गौतरा पट्टी भौनी में हसन की पत्नी आसमा ने 15 दिन पूर्व दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। लड़की का नाम परिजनों ने अलशिफा और लड़के का नाम रिहान रखा था। आसमां के पति हसन ने पुलिस को बताया कि जबसे उनके जुड़वां बच्चे पैदा हुए, तब से घर में रोज जंगली बिल्ली आ जाती थी लेकिन परिजन सतर्क होकर उसे भगा देते थे।
हसन ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास किसी समय जंगली बिल्ली आसमां के पास सो रहे उसके पुत्र रिहान को मुंह में दबाकर उठा ले गई।बच्चों के पिता ने बताया कि जब आसमां की आंख खुली तो वह चीख पड़ी। शोर सुनकर हसन भी बिल्ली के पीछे दौड़ा लेकिन तब तक बिल्ली ने छत से ही बच्चे को छोड़ दिया। रिहान छत से सीधे जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसावां के थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि जंगली बिल्ली द्वारा नवजात शिशु को मुंह में दबाकर ले जाकर छत से गिरा देने की घटना में नवजात बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने किसी तरह का कोई शिकायत पत्र नहीं दिया है। बच्चे की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.